Quantcast
Channel: Music Lyrics
Viewing all articles
Browse latest Browse all 58

Hindi Romantic Shayrana SMS

$
0
0

Hindi Romantic SMS

Wallpaper-romantic-music-lyrics.in

तेरे इस हुस्न को किसी परदे की ज़रुरत ही क्या है ज़ालिम हसीना ,
कौन दीवाना रहता है, होश मैं तुझे देखने क बाद…

इतने हसीं चेहरे को देख कर चाँद भी सरमा गया,
आया मेरे पास और चुपके से फार्मा गया,
की जा रहा हु मैं छुपाने को अपनी ये खूबसूरती,
क्यों की मुझ से भी हसीन कोई आया और इस जहां पर छ गया…

इस अदा से गर क़तल करोगे,
बे-मौत ही मेर जायेंगे परवाने,
शमा रोशन तो हो एक बार,
देखें कितना दम है तेरी रोशनी में…

तुझको खुदा ने रुक-रुक बनाया,
पूरी ज़माने की खुदाई तुझ में ही भर दी,
हर अंग तेरा जैसे ,
रह-रह तू बरसे सावन महीना…

तूने रुख से नक़ाब क्या उठाया,
कम्बखत दिल मुँह को होने लगा,
शर्मा कर , सितारे हैं छुपने लगे,

महताब बादलों से जो निकलने लगा

आँखे तो प्यार में दिल की जुबान होती है,
चाहत तो सदा बेजुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है.

आपके हुस्न को देखकर ओ सनम,
सभी जाने क्यों गस खाकर गिर जाते हैं,
आप अपने हुस्न को कहीं छुपा लीजिये,
वार्ना यह लोग बेमौत मरे जाते हैं…

लिपट जाओ एक बार फिर गले हमारे,
कोई दीवार न रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर ज़माने का दर न होता,
बसा लेती मैं तुमको अगर सीने में कोई घर होता।

फिर वही फ़साना अफ़साना सुनाती हो
दिल के पास हूँ कह कर दिल जलती हो
बेक़रार है आतिश इ नज़र से मिलने को
तो फिर क्यों नहीं प्यार जताती हो…

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती हैं
एक पल की भी जुदाई मुद्दत सी लगती हैं
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगे हैं
जिंदगी में हर पल तेरी जर्रूरत सी लगती है

The post Hindi Romantic Shayrana SMS appeared first on Music Lyrics.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 58

Trending Articles